Supreme Court 47th chief justice जस्टिस शरद अरविंद बोबड़े सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने

 जंगलों में घूमने बाइक डॉग के शौकीन हैं सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस
Supreme Court 47th chief justice
सुप्रीम कोर्ट के 47 वे चीफ जस्टिस के रूप में b.a. और एलएलबी की डिग्री हासिल की  इसके बाद उन्होंने  13 सितंबर 1978 से  वकील के रूप में  नामांकन करा कर  मुंबई हाई कोर्ट में  वकालत की प्रैक्टिस शुरू की  1998 में  इन्हें वरिष्ठ वकील की  उपाधि दी गई  29 मार्च 2000  को बांबे हाईकोर्ट के  जज बने  इसी क्रम में 16 अक्टूबर 2012 को  जस्टिस बोबडे मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के  चीफ जस्टिस बने और 12 अप्रैल 2013 को   सुप्रीम कोर्ट के जज बने कॉलेज जीवन में जस्टिस ऐसी बोबडे लान्स टेनिस के बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं जस्टिस बावड़ी को पढ़ने का और जंगलों में घूमने का विशेष शौक है जस्टिस बाेवड़े आधार कार्ड को लेकर महत्वपूर्ण फैसला देने वाली चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच में शामिल रहे हैं इन्होंने अपने फैसले में कहा था कि आधार कार्ड के बिना कोई भी भारतीय मूल सुविधाओं से वंचित नहीं किया जा सकता देशभर में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने वाली सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर की अगुवाई वाली तीन सदस्यीय बेंच में भी जस्टिस एस ए बोबडे शामिल थे

Comments

Popular posts from this blog

झलकारी बाई || biography of jhalkari Bai

राष्ट्र - गीत || National song of India

madhya pradesh state anthem || मध्यप्रदेश गान